सबकुछ तो झेल गए लेकिन नोटबंदी के इस साइड इफ्फेक्ट को झेलने में छूट जाएगा पसीना

मुंबई| देश का विदेशी पूंजी भंडार 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 36 करोड़ डॉलर घटकर 362.785 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,290.5 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 34.7 करोड़ डॉलर घटकर 339.778 अरब डॉलर हो गया, जो 22,733.6 अरब रुपये के बराबर है।

विदेशी पूंजी भंडार में भारी कमी

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 1,305.3 अरब रुपये पर बना रहा।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 53 लाख डॉलर घटकर 1.442 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 96.6 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 85 लाख डॉलर घटकर 2.315 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 155 अरब रुपये के बराबर है।

LIVE TV