विदेशी निवेश को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात, विदेश में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री अपने विदेशी दौर पर सयुक्त अरब अमीरात गए हुए हैं जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत अब दुनिया में निवेश का एक आकर्षक स्थल बन गया है और ये सब ‘‘ राजनीतिक स्थिरता और भरोसेमंद नीतियों ’’ की वजह से हुआ है।

उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबुधाबी में प्रवासी भारतीय (एनआरआई) कारोबारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने विदेशों में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समुदाय ने देश की आर्थिक वृद्धि में महती योगदान किया है।

उन्होंने भारत में आर्थिक अवसरों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ निवेशकों को प्रेरित करने में राजनीतिक स्थिरता और भरोसेमंद नीतियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन कारकों के चलते भारत आज दुनिया का एक आकर्षक निवेश स्थल बना गया है।’’

5 मिनट 25 ख़बरें : USA के दौरे पर पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी सभी नीतियां आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन के अवसर सृजित करने तथा मेक इन इंडिया को सहारा देने के लिये बनायी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात पर भी ध्यान देते हैं कि निवेशकों को उनके निवेश पर अच्छी कमाई भी हो।’’

LIVE TV