वित्त मंत्री सीतारमण करेंगी बैंक प्रमुखों के साथ बैठक, कर्जधारकों को लेकर आ सकती है बड़ी खबर

नई दिल्लीःकोरोना के संकट काल में लोगो संकट से गुजर रहे है वही इस संकट के काल में कर्जधारकों को बकाया भुगतान सहूलियत किस प्रकार से दी जाए इसको लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। इस दौरान बैंक पर कोविड-19 के कारण कर्ज वितरण, कर्ज वसूलने और लोन रिस्ट्रक्चरिंग को लेकर बने दबाव पर चर्चा की जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगस्‍त महीने की शुरुआत में ही कहा था कि कोरोना संकट के कारण फंसे कर्ज के सभी मामलों पर 6 सितंबर तक फैसला ले लिया जाएगा।


वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, समीक्षा के दौरान इस बात पर गौर किया जाएगा कि आखिरकार किस तरह से कारोबार और कॉर्पोरेट घरानों को व्यावहारिकता के आधार पर रिवाइवल फ्रेमवर्क का सही ढंग से उपयोग करने में सक्षम बनाने, बैंक नीतियों को अंतिम रूप देने और कर्ज लेने वालों की पहचान करने पर चर्चा होगी। बता दें कि लोन रीस्ट्रक्चरिंग पर के वी कामथ की अध्यक्षता वाली कमिटी की ओर से सिफारिशों के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने बैंकरों के साथ बैठक करने का फैसला लिया गया है।

LIVE TV