विजय माल्या से अब छिनने जा रही टी -20 क्रिकेट टीम, मामला थोड़ा अलग है !…

विजय माल्या, जिन्हें उनके देश में यानी इंडिया में भगौड़े की पदवी मिली हुई है, अपनी क्रिकेट टीम को गंवाने वाले हैं. यानी उसपर से उनका मालिकाना हक़ ख़त्म होने वाला है. और यहीं पर ये भी बता दिया जाए कि मामला आईपीएल का नहीं है. यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नहीं है.

मामला है करीबियन प्रीमियर लीग (CPL) का. उसकी टीम है बारबेडस ट्राईडेंट्स. इस टीम को खरीदा हुआ है विजय माल्या ने. लेकिन वो फ़िलहाल अपनी ख़राब माली हालत के चलते घर से कुछ ज़्यादा ही दूर निकल गए और लौटकर नहीं आ रहे हैं.

शायद ऊबर बुक करने के भी पैसे नहीं बचे हैं. मज़ाक किनारे रखें और सीरियस बात करें तो विजय माल्या इस वक़्त यूनाइटेड किंगडम में हैं और अपने एक्सट्रडीशन यानी प्रत्यर्पण को जितना हो सकता है उतना अवॉयड करने की कोशिश कर रहे हैं.

विजय माल्या की बर्बाद हो चुकी माली हालत और उनकी फाइनेंसियल कंडीशन से करीबियन प्रीमियर लीग की टीम बारबेडस ट्राईडेंट्स भी प्रभावित हुई है. हाल ही में टीम के प्लेयर ड्वेन स्मिथ ने अपनी और अपनी टीम के साथियों की समस्या को पब्लिक किया था और CPL के अधिकारियों की आलोचना भी की थी. ड्वेन का कहना था कि CPL ने खिलाड़ियों के नॉन-पेमेंट के इश्यू को ढंग से हैंडल नहीं किया और वो सभी इससे प्रभावित हो रहे हैं.

इसके बाद CPL के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर पीट रसल ने सभी खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि वो जल्द से जल्द इस समस्या से निजात पाने का इंतज़ाम करेंगे.

प्रियंका पर मोदी के खिलाफ बच्चों से अपशब्द बुलवाने का आरोप, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मांगा जवाब !

CPL के सीईओ डेमियन ओडोनहे ने बुधवार को यानी 1 मई को ये साफ़ किया कि उनके लोग कई ऐसे लोगों से कांटेक्ट में हैं जो कि लीग की उस टीम को खरीदने की इच्छा रखते हैं. ऐसे में बहुत ही जल्द एक नया मालिक मिल जाएगा और उसका अनाउंसमेंट 22 मई को लंदन में होने वाले प्लेयर्स ड्राफ्ट के पहले कर दिया जाएगा.

एक वक़्त था जब विजय माल्या इन्डियन प्रीमियर लीग, जो कि दुनिया की सबसे महंगी टी-20 लीग है, उसमें एक टीम के मालिक थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. विजय माल्या ने RCB को 476 करोड़ रुपयों में खरीदा था.

अब इस टीम की मालिक डिएजियो है जो कि एक ब्रिटिश अल्कोहल बेवरेज बनाने वाली कम्पनी है. आसान भाषा में, बियर और इससे जुड़े अन्य तरल पदार्थ बनाती है. अब ये डिएजियो का खेल समझिए. यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड है. इसके चेयरमैन और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे विजय माल्या. 2014 तक इस कम्पनी के 54.8 फीसद शेयर डिएजियो के पास हैं.

कुल मिला के विजय माल्या के हाथ से दूसरी टी-20 टीम जाने वाली है. साल 2018 में होने वाली लीग के पैसे भी अभी तक प्लेयर्स को नहीं मिले हैं. करीबियन प्रीमियर लीग की टीम बारबेडस ट्राईडेंट्स के खिलाड़ी चेक के इंतज़ार में बैठे हुए हैं. लीग के अधिकारी जुगाड़ भिड़ा रहे हैं. और भारत अभी भी इस इंतज़ार में है कि कब यहां की कोई जेल विजय माल्या की मौजूदगी का सौभाग्य प्राप्त करेगी.

 

LIVE TV