विजय माल्या को लगा झटका, अब नहीं निकाल सकेंगे लंदन के बैंक खाते से पैसे

नई दिल्ली : भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटिश हाई कोर्ट से तगड़ा झटका मिला है। माल्या लंदन के आईसीआईसीआई बैंक से अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे।

विजय माल्या

वहीं ब्रिटिश हाई कोर्ट के जज मास्टर डेविड कुक ने भारतीय स्टेट बैंक और अन्य बैंकों के आईसीआईसीआई बैंक की लंदन शाखा में जमा माल्या के 2.34 करोड़ रुपये तक पहुंच का अंतरिम आदेश दिया हैं।

 

जानिए कहानी उस महिला की जो 1985 में आई पाकिस्तान से भारत, उसे लगे अपने ख्वाब पूरा होने में 34 साल…

 

बता दें की विजय माल्या वसूली की कोशिशों से राहत पाने के लिए ब्रिटिश हाई कोर्ट को समझा पाने में नाकामयाब रहे। बुधवार को कोर्ट ने माल्या के लंदन स्थित बैंक अकाउंट से 2,59,000 पाउंड यानी 2.34 करोड़ रुपये पर कब्जा पाने भारतीय बैंकों की कोशिश के खिलाफ कोई आदेश पारित करने से इंकार कर दिया है।
जहां इसके साथ ही हाई कोर्ट ने शर्त रखी है कि जब तक माल्या के खिलाफ चल रहे मामलों पर फैसला नहीं आ जाता, तब तक बैंक यह धन निकाल नहीं सकेंगे। बता दें कि लंदन में मौजूद माल्या पर ब्रिटिश अदालतों में मामले चल रहे हैं, यह उनमें से एक है।
दरअसल इससे पहले आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के लेकर भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने दुख जताया था। माल्या ने ट्वीट कर जेट एयरवेज के डूबने को लेकर सहानुभूति जताई थी।
देखा जाये तो माल्या ने ट्विटर पर कहा था कि जेट के प्रतियोगी होने के बाद भी मेरी सहानुभूति कंपनी के पूर्व निदेशक नरेश गोयल और उनकी पत्नी गीता गोयल के साथ है। उन्होंने कहा था कि नरेश गोयल पर भारत गर्व महसूस कर सकता है। जेट एयलाइन लोगों को अच्छी सर्विस देती आई हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=pmU-x5oy0Zo
LIVE TV