विकास दुबे के घर से बरामद की गई एके-47

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउंटर मामले से जुड़ी एक और बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि दो जुलाई को बिकरू गांव में पुलिस पर विकास दुबे के साथियों ने हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर सरकारी असलहा भी लूट लिया था। 


जिसके चलते इस पूरे मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। सोमवार(13 जुलाई, 2020) देर रात एसओजी टीम, शिवराजपुर पुलिस और रेलवे बज़ार पुलिस द्वारा सूचना पर 50 हजार के इनामी बदमाश शशिकांत को देर रात तकरीबन 2:50 पर गिरफ्तार कर लिया गया।खबरों के मुताबिक, विकास दुबे के घर से एके-47 राइफल, मय 17 कारतूस और और शशिकांत के घर से इंसास राइफल और 20 अदद कारतूस बरामद किए गए। बरामद की गई एक अदद एके-47 राइफल और 17 कारतूस सरकारी, एक अदद इंसास राइफल और 20 कारतूस सरकारी हैं।

LIVE TV