विकास के लिए ग्राम पंचायतों को विशेष बजट : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगीवाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए ग्राम पंचायतों को विशेष बजट आवंटित किया जाएगा। बजट का निर्धारण आबादी के हिसाब से होगा। उन्होंने एलान किया कि वाराणसी का गांव ककरहिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा सांसद आदर्श ग्राम होगा।

मुख्यमंत्री रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। सर्किट हाउस में विकास कार्यो की समीक्षा और जगतपुर में अपना दल (एस) की स्वाभिमान रैली को संबोधित करने के बाद वह गांव ककरहिया पहुंचे। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ककरहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा सांसद आदर्श गांव घोषित किया।

भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि ने कहा- ‘रायबरेली जैसी घटना बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार’

जयापुर और नागेपुर पहले से मोदी के सांसद आदर्श गांव हैं। इस दौरान योगी ने बताया कि केंद्र सरकार विकास के लिए ग्राम पंचायतों को विशेष बजट देगी। साथ ही राज्य सरकार भी अतिरिक्त धनराशि मुहैया कराएगी। केंद्र सरकार द्वारा विशेष बजट आबादी के आधार पर आवंटित किया जाएगा। मसलन-दो हजार आबादी वाले गांव को 20 लाख, चार हजार की आबादी पर 40 लाख, छह हजार पर 60 लाख और आठ लाख की आबादी पर 80 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इससे पहले योगी ने अपना दल (एस) की स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार सभी के विकास के लिए काम कर रही है। प्रदेश की राजनीति में जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, गुंडाराज का खात्मा हुआ है। रैली सोनेलाल पटेल की 68 वीं जयंती पर आयोजित की गई थी। उपस्थित जन समुदाय से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का नारा लगवाने के साथ अपना संबोधन शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-‘उत्तर प्रदेश में जकड़ी व्यवस्था के खिलाफ सामाजिक लड़ाई का बिगुल फूंकने वाले सोने लाल पटेल के सपनों को पूरा कर रही उनकी पुत्री अनुप्रिया पटेल और उनके अपना दल को बधाई देना चाहूंगा। अपना दल को बधाई इसलिए कि वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस से आगे बढ़ गया है।

लोकसभा-विधानसभा चुनाव में उसी सामाजिक लड़ाई को लेकर हम चले और आगे बढ़े। आजादी के बाद से जिस लड़ाई को लेकर सोनेलाल ने सामाजिक न्याय की लड़ाई शुरू की उसे प्रधानमंत्री ने अंजाम तक पहुंचाया।’ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा भाजपा के साथ हमारा गठबंधन पिछड़ों व दलितों का विकास करता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी में ऊर्जा मंत्री द्वारा मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की शुरुआत की गई है। सर्किट हाउस में दस गरीब महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन के कागजात सौंपे। उपस्थित लोगों से पूछा कि पहले बिजली कैसी मिल रही थी और आज कैसे मिल रही है। 75 जिलों में एक समान बिजली दी जा रही है। गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं।1सहयोगी दलों को पूरा सम्मान: सहयोगी दलों को भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चुनाव में जिस तरह से अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साथ दिया है, उनका सम्मान होगा। सोनेलाल की लड़ाई लड़ने के लिए आज अच्छा नेतृत्व मिला है जिससे समाज का उत्थान होगा।

LIVE TV