वारिस पठान के विवादित बयान पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने व्यक्त की निंदा, ट्वीट पर कहा कुछ ऐसा…

 अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कर्नाटक में रैली को संबोधन करने वाले नेता वारिस पठान पर कड़ी निंदा व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दर्शायी है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘बैठ जाओ चचा, अगर आप कुछ फायदेमंद नहीं कह सकते हैं तो कुछ भी मत बोलो। उनके बयान को गैर जिम्मेदार करार करते हुए कहा कि ऐसे बयान केवल आंदोलन ही करा सकते हैं।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर

स्वरा ने कहा कि उनके इस बयान से आंदेलन पर बैठे लोगों को ही नुकसान होगा। आपको बता दें वारिस पठान के बयान की हर तरफ निंदा हो रही है।

AIMIM नेता वारिस पठान ने गुलबर्ग की रैली में कहा था, मुसलमान अभी 15 करोड़ है, लेकिन ये 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी हैं. अगर 15 करोड़ साथ में आ गए, तो सोच लो 100 करोड़ का क्या होगा?

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2020: 1952 में मातृभाषा के लिए शहीद हुए युवाओं की स्मृति में मनाते हैं ये दिवस

CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को शेरनियां कहते हुए पठान बोले- ‘हिंदुओं को हिलाना है न, मोदी-अमित शाह की तख्त को गिराना है न? तो आवाज ऐसी बनानी है कि यहां से निकले और सीधे दिल्ली के अंदर गिरे. हम ईंट का जवाब पत्‍थर से देना जानते हैं.’

LIVE TV