दिल्ली में सुबह से ही सांस लेना हुआ मुश्किल, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह धुंध छाई रहने के साथ वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब'
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, ” सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिन में आसमान साफ रहेगा।”

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, यहां वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई।
सैमसंग ने लांच कर दिया है 4TB का स्टोरेज डिवाइस, अब नहीं होगी लो-मेमोरी की समस्या
दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

वहीं, एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मौसम का औसत तापमान है।

LIVE TV