वायरल हुआ बच्चों की छुट्टी का फर्जी लेटर, छानबीन में जुटी पुलिस

REPORT BY DARPAN SHARMA

नोएडा- नोएडा में बच्चों के द्वारा स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की बुधवार रात जनपद हापुड़ में भी शरारती तत्वों ने स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल कर सनसनी फैला दी । जानकारी होने पर मामले की तहकीकात की गई जिसके बाद पता चला लेटर फर्जी है अधिकारियों ने मामले में एफआईआर कराने की बात कही है।

आपको बता दें शिक्षा विभाग के अधिकारियों में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब जिला विधालय निरीक्षक के नाम से 2 दिन की छुट्टी के आदेश का फर्जी लेटर मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

फर्जी लेटर वायरल होने से लोगो मे चर्चा शुरू हो गयी और लोग छुट्टी की जानकारी लेने, डीआईओएस कार्यालय हापुड़ में इसकी जानकारी की जो पता चला कि शरारती तत्व ने डीआईओएस के नाम उनकी ओर से स्कूलों में अवकाश की का एक फर्जी लेटर जारी कर दिया, ठंड के चलते 26 से 27 दिसंबर तक का अवकाश घोषित लिखा हुआ।

बागपत में 565 पेटी अवैध शराब बरामद, तीन तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

फर्जी लेटर के चलते जनपद में ये 2 दिन के अवकाश की सूचना दी गई तो कई विद्यालय संचालक परेशान गए और सोशल मीडिया पर जैसे ही लेटर दिखा स्कूल संचालक अवकाश के लिए जानकारी लेने लगे, लोगों ने एक-दूसरे से छुट्टी को लेकर देर रात तक जानकारी ली, वही अधिकारियी का कहना कि मामले की जांच की जा रही है ।

LIVE TV