बागपत में 565 पेटी अवैध शराब बरामद, तीन तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

REPORT:-SACHIN TYAGI/BAGPAT

बागपत में शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को पुलिस ने दूसरे दिन भी 565 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। पकड़ी शराब कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है। इससे पूर्व मंगलवार को भी पुलिस ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की शराब पकड़ी थी। पुलिस बुधवार को तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।

शराब तस्कर गिरफ्तार

जनपद में पुलिस ने शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है।  बुधवार को एएसपी अनिल कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अभियान के दौरान  मंगलवार की देर रात  गांव सैदपुर में नहर की पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान हरियाणा की तरफ से एक कैंटर वहां पहुंचा । पुलिस ने कैंटर को  चेकिंग के लिए रोका तो चालक ने बताया कि ट्रक में ग्लूकोज की बोतल हैं और बोतल लेकर बिहार के सिवान अस्पताल में ले कर जा रहा है।

बिल्टी भी सिवान अस्पताल के नाम से ही 190 ग्लूकोज की बोतलों के नाम से बनाई गई थी  एएसपी ने बताया कि जब पुलिस ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में ग्लूकोज की बोतलों के नीचे छुपाकर रखी गई 215 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब मिली। यह शराब अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही थी।

पुलिस ट्रक चालक बिहार निवासी अरविंद पुत्र हरिशंकर व उसके साथी मिथलेश महतो पुत्र जगलाल महतो को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक ने बताया कि  वह पानीपत से ट्रक लेकर आए थे। ट्रक बिहार तक ले जाने के लिए उसके 5 हजार तथा उसके साथी के तीन हजार रुपये तय हुए थे। उन्हें ट्रक उसी के गांव संजीव नाम युवक ने सौंपा था।

श्रद्धालुओं ने माँ गंगा में लगाई आस्था की डुबकी! प्रार्थना कर मांग सुख-शांति की मन्नत
इसके अलावा चेकिंग के दौरान थाना बालैनी पुलिस ने  मंगलवार की देर रात हिंड़न नदी के पुल से कैंटर में चने के छिलके की बोरियों के नीचे अवैध रूप से शराब ले जा रहे कैंटर चालक को गिरफ्तार किया है। कैंटर चालक का नाम सचिन पुत्र बालकिशन त्यागी बताया गया है। उसने बताया कि वह ट्रक लेकर आगरा जा रहा था।

उसने बताया कि उसे ट्रक एक  दूसरे व्यक्ति ने मुरथल सौंपा था । आगरा तक ट्रक ले जाने के लिए उसके चार हजार रुपये तय हुए थे। उसने पुलिस को ट्रक मालिक का नाम भी बता दिया है।
एएसपी ने बताया कि प्रदेश सरकार में सचिव ने  करोड़ों रुपये की  अवैध शराब पकड़ने पर खेकड़ा पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एक समारोह को आयोजन कर पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।

LIVE TV