
REPORT—NADEEM AHMAD
जमीन से आसमान तक छाई गहरी धुंध से गजरौला की हवा जहरीली हो गई। सुबह में लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी महसूस की। धुंध ने सुबह के समय वाहनों की रफ्तार थाम दी।
जनपद अमरोहा के गजरौला में दोपहर में भी धुंध का असर देखने को मिला। सुबह से लेकर शाम तक गजरौला में आसमान में धुंध छाई रही। जब इस बारे में गजरौला के बाशिंदों से बात की गई तो लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सुनने को मिली ।
हम फैसले का सम्मान करें और हमारे बीच कोई फासले नहीं आने दे- स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज…
जहां कुछ लोगो ने इसको दिल्ली में छाई धुन्ध का ही हिस्सा बताया तो कुछ ने इसको फेक्ट्री से निकलने वाला जहरीला धुंआ बताया। गजरौला के लोगो का कहना है कि इस प्रदूषित हवा और धुन्ध से आँखों से पानी आना, जलन होना सहित दामे के बीमारी बड़ रही है जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।