पाकिस्तान से देश लौटे विंग कमांडर ‘अभिनंदन’

वाघा बॉर्डर के पास विंग कमांडर अभिनंदन पहुंच चुके हैं लेकिन अब खबर आई है कि अभिनंदन की वतन वापसी में कुछ देर हो सकती है. पाकिस्तान बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के बाद अभिनंदन को वापस लौटाएगा.

दरअसल पाकिस्तान ने अपनी तरफ से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी रद्द नहीं की है. हालांकि भारत की तरफ से अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज शाम होने वाले बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह फैसला भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया.

आधार कार्ड को मिली पहचान पत्र की मान्यता, अब आएगा इस काम…

विंग कमांडर अभिनदंन वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं. वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेना के अधिकारी और गाड़ियां उन्हें रिसीव करने के लिए वहां पहले से ही पहुंचे हैं. फिलहाल अभिनंदन पाकिस्तान की सरहद में ही हैं और थोड़ी देर में भारत की सरहद में प्रवेश करेंगे.

LIVE TV