शिवराज के एक नजराने से दूर हो गईं मोदी की सारी दिक्कतें, अब देश की जनता करेगी वाह वाह

वस्तु एवं सेवा करभोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में बुधवार को मप्र वस्तु एवं सेवा कर विधेयक 2017 को पारित कर दिया गया। राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने विधेयक को सदन में पेश किया, जिस पर हुई चर्चा में कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत ने विधेयक को लेकर कई सवाल उठाए मगर उसके बाद सर्वसम्मति से विधेयक को पारित कर दिया गया।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए रीवा के नारायण प्रसाद सोनकर को श्रद्घांजलि दी और कहा कि उनके परिवार को सरकार 25 लाख की सम्मान निधि देगी, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।

वहीं दो नवनिर्वाचित विधायकों अटेर से हेमंत कटारे और बांधवगढ़ से निर्वाचित विधायक शिवनारायण सिंह को शपथ दिलाई गई।

LIVE TV