वसंत बिहार के तिहरा हत्याकांड में आया नया मोड़, क्या नहीं सुलझ पाएगा यह केस

वसंत विहार तिहरे हत्याकांड में आरोपी प्रीति सेहरावत व मनोज भट्ट से पूछताछ में कई नई बातें सामने आई हैं। प्रीति सेहरावत ने पूछताछ में बताया कि बीमारी के कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी। इस वजह से उसकी वित्तीय हालत दयनीय हो गई थी। मनोज की भी वित्तीय हालत बहुत खराब थी। आगे पढ़िए मनोज ने कितने शातिर तरीके से रची थी हत्याकांड की साजिश, सीसीटीवी से बचने के लिए भी उसने खास उपाय किए थे.

तिहरे हत्याकांड

मनोज हमेशा प्रीति से कहता था कि या तो वह पैसे दे या फिर बड़ा हाथ मरवा दे। प्रीति जब 17 जूून को बुजुर्ग दंपती के घर गई थी तो उसने वृद्धा शशि माथुर से आर्थिक तंगी की बात कहकर पैसे मांगे थे। वृद्धा ने प्रीति को पैसा देने से इंकार कर दिया था। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने वसंत विहार तिहरे हत्याकांड की जांच स्थानीय थाना पुलिस से लेकर अपराध शाखा को सौंप दी है। अपराध शाखा की इंटरस्टेट सेल अब आगे की तफ्तीश करेगी।

अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रीति ने पूछताछ में बताया कि वह 17 जून को दिल्ली में नौकरी के लिए साक्षात्कार देने आई थी। साक्षात्कार के बाद वह बुजुर्ग दंपती के घर चली गई थी। यहां वह रात बुजुर्ग दंपती के घर रही। उसने अपनी आर्थिक तंगी के चलते शशि माथुर से पैसे मांगे थे। शशि माथुर ने पैसे देने से मना कर दिया। इस दौरान उसके पास मनोज भट्ट का फोन आ गया था।

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ मुंबई आ गए थे ये डायेक्टर, कोई नहीं करना चाहता था उनके साथ काम

मनोज ने उससे फोन पर पैसे मांगे या फिर बड़ा हाथ मरवाने की बात कही। उसी दौरान प्रीति के मन में बुजुर्ग दंपती के घर में लूटपाट करने की बात मन में आ गई। प्रीति ने गुरुग्राम जाकर मनोज को इस योजना की जानकारी दी। बुजुर्ग दंपती के साथ रहने के दौरान प्रीति ने यह पता कर लिया था कि बुजुर्ग दंपती से मिलने कौन-कौन और कब आते हैं। प्रीति को लगा कि बुजुर्ग दंपती के पास काफी पैसा हो सकता है। इस कारण भी उसने लूटपाट की साजिश रची थी।

प्रीति ने मनोज को बता दिया था कि वसंत अपार्टमेंट में काफी कैमरे लगे हैं। दोनों जब वारदात को अंजाम देने गुरुग्राम से दिल्ली आ रहे थे तो आरोपी मनोज ने प्रीति को काले पकड़े पहनने को कहा ताकि सीसीटीवी में ठीक से कैद नहीं हो सके। प्रीति नीली टीशर्ट व काली पेंट पहनकर आई थी। आरोपी मनोज ने बहुत ही सोझ-समझकर तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। मनोज ने बताया कि उसने नर्स खुशबू का ध्यान भटकाने के लिए जबरदस्ती चाय बनवाई थी। गौरतलब है कि तिहरे हत्याकांड के आरोप में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार रात को गुरुग्राम निवासी प्रीति सेहरावत उर्फ मोना(42) व उसके साथ सहमति संबंध में रह रहे मनोज भट्ट (39) को गिरफ्तार किया था।

गाजियाबाद में पानी में डूबे तीन बच्चे, दो के मिले शव

दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम में दबिश दी
एसआई मनोज यादव की टीम आरोपियों को लेकर बृहस्पतिवार को गुरुग्राम गई। पुलिस आरोपियों को वारदात के समय पहने कपड़े बरामदगी के लिए दोनों को लेकर गई थी। आरोपियों का कहना था कि उन्होंने वारदात के समय पहने कपड़े सेक्टर-29, गुरुग्राम में फेंके थे। हालांकि पुलिस बृहस्पतिवार देर रात तक आरोपियों के कपड़े बरामद नहीं कर पाई थी। आरोपियों का कहना था कि उन्होंने हथियार वसंत गांव के पास ही फेंके थे। मगर दोनों को वसंत गांव के पास स्थित जंगल में लेकर गई। मगर पुलिस हथियारों को बरामद नहीं कर पाई थी। आरोपियों ने एक पेचकश व धारदार चाकू से वारदात को अंजाम दिया था।

LIVE TV