वर्ल्ड कप के शाप को तोड़ने, टूर्नामेंट में चोकर्स यानि साउथ अफ्रीका ने उतारी ये टीम !

क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात हो और एक टीम मिस हो जाए. ये कैसे हो सकता है. ये टीम है साउथ अफ्रीका. हर वर्ल्ड कप में खूब चर्चा में रहती है. धांसू टीम है मगर कभी वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची.

सेमीफाइनल में ही बड़े बड़े कांड कर जाती है. साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम भी अनाउंस हो गई है और इसमें इस बार एक्सपीरियंस खिलाड़ियों को काफी तरजीह दी गई है.

वैसे दिलचस्प बात ये है कि जब क्रिकेट साउथ अफ्रीका के प्रेसीडेंट क्रिस नेनज़ानी ने टीम अनाउंसमेंट के दौरान कहा कि हमें उन प्लेयर्स की जरूरत है तो देश के लिए मैदान पर जान भी दे दें.

बीजेपी विधायक को 22 साल बाद हुई सजा तो हाई कोर्ट के बाहर से हुए फरार !

एक नजर डाल लीजिए इन 15 नामों पर जिन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 2019 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड भेजने की तैयारी की है-

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, एदन मारक्रम, रेसी वैन डर डसन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एंडीले फेह्लुक्वायो, ड्वेन प्रीटोरियस, डेल स्टेन, कगीसो रबाडा, लुंगी नगीडी, एनरिच नॉर्तजे, इमरान ताहिर , तबरेज़ शाम्सी

टीम को देखने से साफ है कि साउथ अफ्रीका ने अपने एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ियों को जगह दी है. इस टीम को एक्सपीरियंस्ड इसलिए भी कहा जाएगा क्योंकि इनमें डूप्लेसी, अमला, डुमिनी, ताहिर, डेल स्टेन का ये तीसरा वर्ल्ड कप होगा. वहीं डीकॉक और डेविड मिलर का ये दूसरा वर्ल्ड कप है.

सबसे पहले बात हाशिम अमला की जिनका सलेक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. अमली की फॉर्म बीते एक साल से गड़बड़ चल रही है. पिछली 16 वनडे पारियों में सिर्फ 1 सेंचुरी मारी है और एक साल में 35.26 की औसत से रन बनाए हैं.

डोमेस्टिक क्रिकेट में फॉर्म वापिस पाने का मौका दिया गया मगर 6 मैचों में 32 के हाई स्कोर के साथ 36 साल के अमला फेल रहे. मगर टीम में 40 साल के इमरान ताहिर को भी जगह मिली है.

इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त खेल रहे हैं. अभी तक 9 मैच खेले हैं और 15 विकेट ले लिए हैं. इसलिए अफ्रीकी वर्ल्ड कप टीम में इस लेग स्पिनर को इग्नोर नहीं किया जा सकता था.

साउथ अफ्रीका को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरा दम खम लगाएगी. अभी तक खेले 7 वर्ल्ड कप में से 4 में सेमीफाइनल में पहुंची है मगर 6 बार ये टीम नॉकआउट्स में बाहर हो गई.

बस 2015 में श्रीलंका के खिलाफ क्वाटरफाइनल्स में साउथ अफ्रीका जीती थी. अपनी इसी इमेज को बदलना है इस टीम को.

 

LIVE TV