वर्ल्ड कप के दौरान इस क्रिकेटर ने होटल में महिला से बदतमीजी करना पड़ा भारी, लगा बैन…

आफताब आलम. उम्र, 26 साल. अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज. एक साल तक उनके क्रिकेट खेलने पर बैन लग गया है. वो न इंटरनैशनल क्रिकेट खेल सकेंगे. न घरेलू क्रिकेट. आफताब ने वर्ल्ड कप के दौरान होटल में एक महिला के साथ बदतमीजी की थी.

 

 

बतादें की आफताब अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. उन्होंने आख़िरी बार 22 जून को भारत के साथ हुए मुकाबले में टीम के लिए खेला था. 23 जून को ICC के ऐंटी-करप्शन यूनिट की एक मीटिंग थी. ख़बरों के मुताबिक, आफ़ताब इस मीटिंग से गायब थे.

संस्कृति धर्मार्थ कार्य मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के बिगड़े बोल, जनता को हड़काते वीडियो वायरल

जहां वो लंदन में अपने एक रिश्तेदार के पास चले गए थे और देर से वापस लौटे. इस अनुशासनहीनता की वजह से कोच फिल सिमोन्स ने दो मैचों के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी एक ट्वीट आया इस मामले में. इसमें लिखा था कि आफताब आलम को अनुशासन तोड़ने के लिए वापस भेज दिया गया है. उनकी जगह सैयद शिरज़ाद ने ली.

देखा जाये तो 27 जून को ICC की तरफ से बयान आया. कि आफताब को विशेष परिस्थितियों में अफगानिस्तान वर्ल्ड कप टीम से हटा दिया गया है. उन्हें वापस अफगानिस्तान भेज दिया गया है. बाद में ख़बर आई कि इंडिया-अफगानिस्तान मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम साउथेम्पटन के एक होटल रुकी हुई थी.

यहीं पर आफताब ने एक महिला मेहमान के साथ बदतमीजी की. इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक कमिटी ने इस पूरे मामले की जांच की. इसमें आफताब को ‘कोड ऑफ कन्डक्ट’ यानी आचारसंहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इसी वजह से उनपर ये कार्रवाई की गई है.साल 2010 में आफताब की इंटरनैशनल क्रिकेट में एंट्री हुई थी. इस वर्ल्ड कप में उनको कुल तीन मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें चार विकेट निकाले उन्होंने.

 

LIVE TV