वर्ल्ड कप का ऐसा रोमांच, 25 हजार किलोमीटर कार चलाकर लंदन जा पहुंची फैमिली ! देखें…

क्र‍िकेट वर्ल्ड कप का रोमांच इस समय अपने चरम पर है. पूरी दुनिया इस समय क्र‍िकेट की दीवानी नजर आ रही है. सिंगापुर में रहने वाला एक भारतीय परिवार क्र‍िकेट का फाइनल देखने के लिए कार से लंदन तक जा पहुंचा है.

50 दिनों तक कार में सफर करके और 17 देशों की सीमा पार कर वे 5 जुलाई को लंदन पहुंचे. 6 जुलाई को भारत-श्रीलंका का मैच उन्होंने लीड्स में देखा.

क्रिकेट और ड्राइविंग के जुनून और एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के मजबूत रिश्ते की है. सिंगापुर में रहने वाला माथुर परिवार इन दिनों ब्रिटेन में है और इसके 6 सदस्यों ने सिर्फ टीम इंडिया को चीयर करने के लिए 50 दिन में 17 देशों में 22,600 किमी का सफर सात सीटर कार में किया है.

सिंगापुर से लंदन की इस रोड ट्रिप में परिवार की 3 साल से लेकर 67 साल की उम्र की तीन पीढ़ियां शामिल थीं. विषुवत रेखा से आर्कटिक होते हुए लंदन पहुंचा यह परिवार अब टीम इंडिया के सेमीफाइनल मैच का आनंद उठाने के लिए तैयार है जो 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से मैनचेस्टर में होगा.

 

महाराष्ट्र के खेतों में अचानक फटी धरती, आई तेज़ गड़गड़ाहट की आवाज, लोग डरे !

 

उनकी इस अनूठी यात्रा को 17 मई को सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने हरी झंडी दिखाई थी. 5 जुलाई को यह परिवार ब्रिटेन के लीड्स शहर पहुंचा, ताकि वह 6 जुलाई का भारत-श्रीलंका का मैच देख सके. अब उन्हें सेमीफाइनल और 14 जुलाई को होने वाले फाइनल मैच का इंतजार है.

अनुपम और उनका परिवार, कार से सिंगापुर से सफर शुरू करके मलेशिया, लाओस, थाईलैंड, भारत, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, रूस, फिनलैंड, बेल्ज‍ियम, जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीडन होते हुए इंग्लैंड पहुंचे.

इस दौरान वह 17 देशों की यात्रा कर 22,600 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. उनका लक्ष्य 60 दिन में 25 हजार किलोमीटर की यात्रा करने का है. इस दौरान वे 21 देश देख चुके होंगे.

अनुपम माथुर को ड्राइविंग से बहुत प्यार है. जब वह 10 साल के थे, तब उन्होंने पढ़ा था कि एक दंपती कार से दुनिया घूमने निकले हैं. बस, तभी से उन्हें ड्राइविंग अच्छी लगने लगी.

अनुपम कहना है कि इस लंबे समय में सबसे बड़ा चैलेंज था खाने की व्यवस्था, क्योंकि घर के बाहर घर जैसा खाना मिलना मुश्किल रहता है.

इसलिए हम 9 बैग में कई तरह की खाने की सामग्री साथ ले गए थे. इसमें चावल, रेडी टू ईट फूड, एक इलेक्ट्रिक स्टोव और कई सारी खाद्य सामग्री थी.

माथुर परिवार अब तक भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, चिली, आइसलैंड, कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे देशों में कई यात्राएं कर चुके हैं.

 

LIVE TV