वर्ल्डकप2019: वेस्‍टइंडीज ने जीता पाकिस्तान से धमाकेदार मैच, साथ ही क्रिस गेल ने बना दिया ये रिकॉर्ड !

वर्ल्‍डकप 2019 में वेस्‍टइंडीज टीम ने अपने अभियान का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. जेसन होल्‍डर की टीम ने अपने शुरुआती मैच में पाकिस्‍तान को बेहद आसानी से 7 विकेट से रौंदकर रख दिया.

मैच इस कदर एकतरफा रहा कि कुल 35.2 ओवर में ही इसका फैसला हो गया. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्‍तान की टीम 21.4 ओवर में महज 105 रन पर ही ढेर हो गई, जवाब में इंडीज टीम ने टारगेट तक पहुंचने में महज 13.4 ओवर लिए. क्रिस गेल के तूफानी 50 रन और निकोलस पूरन के नाबाद 34 रन की मदद से वेस्‍टइंडीज ने लक्ष्‍य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस दौरान क्रिस गेल ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

वेस्‍टइंडीज ने अपनी इस जीत से दिग्‍गज टीमों के लिए चेतावनी जारी कर डाली है. वेस्‍टइंडीज की पारी की शुरुआत करते हुए बिंदास अंदाज में बैटिंग की. अपनी 50 रनों की पारी में गेल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्‍के जड़े.

इस दौरान गेल ने वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम पर किया. आज के मैच के तीन छक्‍कों को मिलाकर गेल वर्ल्‍डकप में 40 छक्‍के जड़ चुके हैं. उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड (37 छक्‍के) को पीछे छोड़ा.

 

घर से भाग कर लड़की ने की शादी, जेठ सहित दूसरे लोगों ने मिलकर माँ की करी डंडे-पाइप से पिटाई !…

 

इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग तीसरे स्‍थान पर हैं, उन्‍होंने 31 छक्‍के लगाए हैं. न्‍यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने वर्ल्‍डकप में 29 छक्‍के लगाए हैं.

जबकि दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्‍स के नाम पर वर्ल्‍डकप में 28 छक्‍के दर्ज हैं जबकि श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और भारत के सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्‍डकप में 27-27 छक्‍के लगाए हैं. लंबे-तगड़े गेल अब तक 289 वनडे मैचों में 317 छक्‍के लगा चुके हैं .

 

LIVE TV