यूपी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार की दौड़ से वरुण गांधी आउट

वरुण गांधीमथुरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना सीएम उम्मीदवार तय नहीं किया है। लेकिन जिन तीन चेहरों की सबसे ज्यादा चर्चा थी, उनमें से एक का नाम किनारे हो गया है। केंद्रीय महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद व उनके बेटे वरुण गांधी यूपी बीजेपी का चेहरा नहीं होंगे।

वरुण गांधी पर मेनका की राय

मेनका गांधी आज मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में प्रबुद्ध नागरिक विचार गोष्ठी में पहुंची थीं। यहां उनसे पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी के जवाब में पार्टी वरुण गांधी को मैदान में उतारेगी? इस पर केंद्रीय मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा, नहीं।

मथुरा में बाल मजदूरी को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि हम इस ओर काम कर रहे हैं। चाइल्ड लाइन नाम की संस्था इस पर हमारी मदद कर रही है। विधवा महिलाओं के सवाल पर मेनका ने कहा कि वृन्दावन में एक हजार विधवा महिलाओं के रहने के लिए निर्माण हो रहा है। यह इसी साल अक्टूबर में पूरा हो जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में हिंसा के मुद्दे पर मेनका ने कहा, ‘कश्मीर हमेशा उबाल पर रहा है। वहां मिलीजुली सरकार बनी है, जिसमें भाजपा का सहयोग है। बस यही बात विरोधियों को नहीं पच रही है। ऐसे में लोगों को ये विश्वास दिलाने में कि ये देश उन्हीं का है, थोड़ा वक्त लग रहा है। सरकार अपना काम कर रही है और हम जल्द ही स्थितियों पर काबू पा लेंगे।’

LIVE TV