यूपी में दो उम्मीदवारों ने वापस लिए अपने नाम, अब ये बन सकते हैं सीएम कैंडिडेट

वरुण गांधीलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं। बीजेपी ने अभी तक अपने सीएम कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है। हालांकि बीजेपी यह जरूर कहती आई है कि यूपी में उनका चुनावी मुद्दा राम मंदिर नहीं होगा। अब देखना ये भी जरूरी है कि यूपी में बीजेपी किस चेहरे पर दांव खेलेगी। यहां कल्‍याण सिंह, राजनाथ सिंह, वरुण गांधी, स्‍मृति ईरानी और योगी आदित्‍यनाथ में से किसी एक को यूपी का चेहरा बनाया जाना है लेकिन बीजेपी अभी अपने पत्‍ते खोलने के मूड में नहीं दिख रही।

वरुण गांधी पर दांव

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हुए मोदी कैबिनेट के विस्‍तार में कल्‍याण सिंह के बेटे को जगह नहीं दी गई जिससे वह नाराज थे। इसके बाद कल्‍याण ने यूपी सीएम कैंडिडेट से अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली थी। वहीं दूसरी ओर योगी आदित्‍यनाथ ने भी अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है। कुछ दिनों पहले गोरखपुर में हुई पीएम मोदी की सभा से योगी ने ऐलान किया था कि वह योगी हैं और योगी ही बने रहना चाहते हैं। यूपी के मुख्‍यमंत्री पद में उनको कोई दिलचस्‍पी नहीं है।

वहीं राजनाथ सिंह मोदी कैबिनेट में गृहमंत्री के पद पर आसीन हैं। इससे ये भी साफ है कि राजनाथ भी यूपी का चेहरा नहीं बनेंगे। दूसरी तरफ स्‍मृति ईरानी से पीएम मोदी की बढ़ती हुई दूरियों से ये अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि वह भी यूपी में बीजेपी का चेहरा नहीं होंगी। अब देखने वाली बात ये है कि इन पांच चेहरों में वरुण गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता बचते हैं जिन पर बीजेपी अपना दांव खेल सकती है। यूपी में वरुण की अच्‍छी पहचान भी बीजेपी के काम आ सकती है।

LIVE TV