वन नाइट स्‍टैंड कल्‍चर हुआ पुराना, अब इस नए बिंदास ट्रेंड को लड़के-लड़कियां कर रहे एंजॉय

वन नाइट स्‍टैंडनई दिल्‍ली। हफिंग्टन पोस्ट ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसके मुताबिक, टेक्सास में बतौर लेखक और प्रोजेक्ट मैनेजर काम करने वाली 32 वर्षीय निकोल ने हाफ नाइट स्टैंड को काफी सही मानी हैं। निकोल ने कहा, ‘हम जिसके साथ होते हैं उसका साथ एंजॉय करते हैं और एक तय वक्त के बाद हम वापस अपने घर लौट जाते हैं।’ यह किसी हद तक वन नाइट स्‍टैंड से ज्‍यादा सेफ है।

निकोल का मानना है कि काम में व्यस्तता के बीच यह सब काफी मुश्किल है। ऐसे में खुद को समय देना भी काफी मुश्किल है। एक दूसरे के साथ वक्त बिताने के बाद अपने घर लौटना दोनों के लिए आसान होता है, ताकि अगले दिन की शुरुआत आप अपनी मर्जी से कर सकें।

वन नाइट स्टैंड का कल्चर

जिन जगहों पर वन नाइट स्टैंड का कल्चर ज्यादा प्रचलित रहा है वहां अब हाफ नाइट स्टैंड ज्यादा कॉमन हो रहे हैं। किसी के घर में रात गुजारने के बजाय प्यार के कुछ पलों के बाद अपने घर लौटना लोग पसंद कर रहे हैं।

दरअसल काम में व्यस्तता और भागमभाग के बीच अपने लिए वक्त निकालना युवा पीढ़ी के लिए काफी मुश्किल हो रहा है ऐसे में वन नाइट स्टैंड के चलन के बाद अब हाफ नाइट स्टैंड काफी चर्चित हो रहा है। लड़के-लड़कियां इस बारे में खुलकर बात भी कर रहे हैं।

इस मामले में एक सेक्स थेरेपिस्ट ने कहा कि जब किसी के यहां आपके जाने का मकसद ही सेक्स हो तो वहां रात गुजारने की क्या जरूरत है। अपनी सुविधा के हिसाब से वक्त तय करना और उसके बाद अपने घर जाकर अपने आरामदायक बिस्तर पर सोना ज्यादा सुखद होता है।

हाफ नाइट स्टैंड सक्सेजफुल

साइकोलॉजिस्ट टैमी नेल्सन का मानना है कि हाफ नाइट स्टैंड महिलाओं की आजादी का नया दौर दिखाते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई महिला किसी पुरुष के साथ संबंध बनाना चाहती है या वह संबंध बनाने के बाद अपने घर जाना चाहती है या फिर वहीं रुकना चाहती है, ये सब उसकी मर्जी से होता है। उसे ये फैसले लेने की आजादी है।’

यह भी पढ़ें: एक्शन में योगी सरकार, IPS अधिकारियों के बाद 16 CMO के हुए तबादले

हालांकि इसे लेकर तरह-तरह के समस्याएं भी देखने को मिली हैं। 27 वर्षीय लेखिका ब्रेंडा मेजिया ने पाया कि अगर किसी के लिए आपके मन में फीलिंग्स हैं तो हाफ नाइट स्टैंड काफी मुश्किल वाले हो सकते हैं। दो में से किसी एक शख्स को बाकी समय बेचैनी रहेगी और वह मैसेज भेजकर अगली मुलाकात के लिए पूछने से भी कतराएगा। उनका मानना है कि इस बारे में पहले ही चीजें साफ होनी चाहिए और उनके बारे में बात करनी चाहिए।

LIVE TV