वन आरक्षी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन

REPOTER-Sanjay pundir

बहुजन छात्र संगठन,उत्तराखंड बेरोजगार संघ,एनएसयूआई हरिद्वार के नेतृत्व में वन आरक्षी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के छात्रों ने एसडीएम कार्यालय पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने वन मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।

वन आरक्षी परीक्षा रद्द

जिलाध्यक्ष एनएसयूआई सचिन चौधरी ने कहा वन विभाग आरक्षी परीक्षा में धांधली बिना सरकार की मिलीभगत के सम्भव नही हो सकती। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर वन मंत्री हरक सिंह रावत और सचिव को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं।

विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग लेकर फिर उठापटक, सामने आया नया विवाद

जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवाओं का कहना है कि जब धांधली का खुला खेल सरकार व जनता के सामने आ गया है तो सरकार इस भर्ती को निरस्त क्यों नहीं कर रही है। भर्ती में प्रतिभाग करने वाले युवाओं का कहना है सरकार इस भर्ती को निरस्त कर शीघ्र दोबारा से भर्ती को निकाला जाए और इस भर्ती घोटाले के दोषियों को सजा दी जाए। तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार को दोबारा से भर्ती कराए जाने की मांग की।

 

 

LIVE TV