एक बार फिर फटा स्मार्टफोन, टल गया बड़ा हादसा

वनप्लस वनआज जब स्मार्टफोन हर इंसान का शौक ही नहीं जरूरत भी बन गया है, वहीं इससे जुड़े हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक शख्स की जेब में आईफोन के फटने से उसका पैर जल जाने की घटना सामने आयी थी। वहीं, श्याओमी एमआई 4आई के फटने की खबर से स्मार्टफोन पर से लोगों का भरोसा ही उठ गया था। एक बार फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है जिसमें फोन वनप्लस वन चार्जिंग करते वक्त ही फट गया।

वनप्लस वन का फटना

जी हां! चंडीगढ़ के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर इस घटना की जानकरी दी है, उसके साथ ही कंपनी से जवाब भी माँगा है।

ख़ास बात तो यह है की वह इस घटना में बाल-बाल बचा है। अपनी पोस्ट में व्यक्ति ने जो तस्वीरें दी हैं उसमें फोन बुरी तरह जला हुआ है।

चंडीगढ़ के एक ट्विटर यूज़र दीपक गोसाईं ने 22 अगस्त को रात करीब 9 बजे एक ट्वीट किया। जिस ट्वीट में उन्होंने अपने वनप्लस वन फोन के फटने की बात की है।

दीपक नाम के इस शख्स ने लिखा है कि वह इस घटना में बाल बचे हैं। इसके बाद उन्होंने वनप्लस और अमेज़न से शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें इसका जल्द से जल्द जवाब चाहिए।

ऑनलाइन की गयी फ़ोटोज़ में दिखाया गया हैं कि यह फोन कितनी बुरी तरह जल चुका है, साथ ही फोन की बैटरी भी फट गयी है।

खबरों की मानें तो अब फोन का मालिक बदले में आईफोन की डिमांड कर रहा है। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि अब कंपनी क्या करेगी।

लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है।

LIVE TV