वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी बीजेपी की बी पार्टी है: अशोक चव्हाण

राहुल गांधी की ओर से इस्तीफे की पेशकश किए जाने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने भी इस्तीफे का प्रस्ताव दिया है. चव्हाण का मानना है कि कांग्रेस की हार के लिए अकेले राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता और इसके लिए हर प्रदेश के अध्यक्ष जवाबदेह हैं. चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के पीछे प्रकाश अंबेडकर की पार्टी ज्यादा दोषी है.

ashok chouhaan

राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश किए जाने के बाद अलग-अलग प्रदेशों के कई नेता अपने अपने इस्तीफे दे रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष अशोक चव्हाण भी शामिल हैं. मीडिया से बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए राहुल गांधी अकेले जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि सभी प्रादेशिक अध्यक्ष भी बराबर के जिम्मेदार हैं. चव्हाण ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है और उनका कहना है कि इस पर अंतिम फैसला राहुल गांधी को लेना है.

जानिए आखिर क्यों राजनीत‍ि में आने से सोनू न‍िगम का ने किया इंकार…

पिछले दो लोकसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र खासकर मुंबई कांग्रेस का गढ़ रही है. अब महाराष्ट्र और मुंबई दोनों जगह कांग्रेस की हालत दयनीय है. खराब हालत का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब चुनाव से ठीक पहले विपक्ष के नेता राधाकृष्ण पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इससे भी बड़ा झटका ये रहा कि सुजय विखे पाटिल ने बीजेपी के टिकट पर अहमदनगर सीट पर जीत हासिल कर ली. कांग्रेस के झटकों का सिलसिला यही नहीं रुका. 2014 के चुनाव में जबर्दस्त मोदी लहर के बावजूद विजय हासिल करने वाले अशोक चव्हाण भी इस बार रिकॉर्ड 40 हजार वोटों से हार गए. चव्हाण की हार कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि पार्टी ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है.

चुनाव के चलते मिली थी 15 हजार स्कूलों को बिजली ! बड़ा सवाल- पर ये कब तक रहेगी कायम ?

अशोक चव्हाण की हार के बाद कांग्रेस ने इसका ठीकरा प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) पार्टी के माथे पर फोड़ा है. यहां तक कि चव्हाण भी कह चुके हैं कि प्रकाश अंबेडकर की पार्टी बीजेपी की बी पार्टी है. कांग्रेस का मानना है कि महाराष्ट्र में वीबीए के कारण 9-10 सीटों का नुकसान हुआ है. अशोक चव्हाण ने कहा, ‘इस हार के लिए राहुल गांधी अकेले जिम्मेदार नहीं हैं. हम कई राज्यों में हारे हैं. इसके लिए सभी प्रदेश अध्यक्ष जिम्मेदार हैं, इसलिए उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए. महाराष्ट्र में हार की जिम्मेदारी मेरी है. हमलोग चाहते हैं कि राहुल गांधी कड़े कदम उठाएं, पार्टी में जरूरी बदलाव करें और कांग्रेस को नेतृत्व दें. प्रकाश अंबेडकर की पार्टी के कारण हमने कई सीटें हारी हैं. दरअसल वे लोग बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. कुछ महीने बाद कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. मुझे भरोसा है कि विधानसभा चुनावों में स्थिति कुछ और होगी. यह टीम वर्क है, इसलिए राहुल गांधी को अकेले जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.’

LIVE TV