अब आप भी अंडा खा कर अपना वजन घटा सकते हैं, जाने कैसे
अंडा हमारे शरीर के लिये बहुत अहम माना जाता है क्योंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसलिये अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो रोज दो अंडे जरुर खाइये।
लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो अंडा खाने से डरते हैं और उसके अनुसार अंडे का पीला भाग वजन बढाता है।
यह बाते गलत हैं क्योंकि अंडे के पीले भाग में अच्छी कैलोरी पाई जाती है जो हमें एनर्जी देती है ना की कमर बढाती है।
आइये जानते हैं कि अंडा वजन घटाने में किस तरह से मददगार होता है।
इन तरीको से घटाएं अपना वजन –
1. क्या आप बढती हुई उम्र में हैं? बढते हुए बच्चों के लिये अंडा बहुत ही लाभकारी होता है।
रिसर्च में भी कहा गया है कि हमारे बढने की उम्र 25 साल तक होती है और इस दौरान अंडा खाना हमारे लिये अच्छा माना जाता है।
लेकिन अगर आप 40 के पार है तो आपको अंडा सोंच समझ कर ही खाना होगा।
2. जरुरी है अमीनो एसिड- अमीनो एसिड प्रोटीन का अहम हिस्सा होता है। लेकिन सबसे अहम अमीनो एसिड जो कि अंडे में पाया जाता है वह ल्युसीन होता है। यह कम्पोनेंट आपका वजन कम करने में मददगार होगा।
बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ऐसी बात, जिससे छूट जाएंगे बीजेपी के पसीने…
3. अंडे का सफेद भाग- अगर आप वजन कम करने के लिये प्रोटीन डाइट पर हैं तो अंडे का सफेद भाग बढियां रहेगा।
इस भाग में कैलोरीज होती हैं जो कि शरीर के लिये बहुत जरुरी है।
यह आपकी कमर बिल्कुल भी नहीं बढाएगा बल्कि यह तो आपको एनर्जी देगा।
इसलिये अगर आपको अल्ट्रा लीन होना है तो अंडे का साथ कभी ना छोडे़।
4. योल्क खाना ना भूलें- कई लोग अंडे के पीले भाग को छोड़ देते हैं, लेकिन यह बिल्कुल गलत बात है। हम आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस पीले भाग में कई तरह के विटामिन छुपे हुए हैं।
इसलिये आप इस पीले भाग को आराम से दिन में 1 या 2 बार खा सकते हैं।
5. अंडे को किस तरह खाएं? अगर आप अंडे को डीप फ्राइ कर के खाते हैं, तो समझ लीजिये कि आप मोटापे को दावत दे रहे हैं। फ्राइड एग में कोलेस्ट्रॉल बहुत ज्यादा होता है और जरुरी पोषण कम हो जाते हैं।
इसमें प्रोटीन होता है इसलिये आपको इसे ना तो ज्यादा फ्राइ करना चाहिये और ना ही ज्यादा देर तक उबालना चाहिये। इसे आधा फ्राइ कर के खाएं तो अच्छा होगा।