लोगों ने नगर-निगम को दिखाया ठेंगा! सड़क-फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने का आदेश बेअसर

रिपोर्टर- आशीष सिंह

लखनऊ- लखनऊ नगरीय क्षेत्र में सड़क-फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के आदेश जारी हुए। इसके लिए वेडिंग और नॉन वेंडिंग जोन घोषित करते हुए व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का दावा किया गया था, लेकिन चौक सहित कई जगहों पर ऐसा कुछ नही हुआ, बल्कि आदेश जरूर हवा-हवाई हो गए।

पुराना लखनऊ स्थित अटल बिहारी चौक चौराहे को नगर निगम ने नो वेंडिंग जोन घोषित किया है। इसके बाद भी जहां पर नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगा है ठीक उसी के नीचे ही दुकानें लगा कर नगर निगम के आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

आपको बता दें कि यह केवल एक जगह ही नही है बल्कि दूर-दूर तक जहां भी नजर जाती है वहां तक फुटपाथ पर दुकानें ही दुकानें देखने को मिलती हैं। इससे न केवल अवैध कब्जे बढ़ते चले गए बल्कि यातायात भी प्रभावित होता है। ऐसे में अधिकारियों को लेकर लोगों के अंदर नाराजगी है।

उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा की अहम बैठक, मायावती ने लिया ये बड़ा फैसला

क्योंकि अतिक्रमण मुक्त कराने का दावा और जिम्मेदारी इन्ही का होता है। आपको बता दे कि लाइव टुडे ने बीते दिनों केंद्रीय विद्यालय (जोन4) स्थित वेंडिंग जोन का जायजा लिया था जहां पर भारी मात्रा में मलबा और कूड़े का ढेर मिला था। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि नगर निगम अब मामले पर क्या कार्रवाई करता है।

LIVE TV