उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा की अहम बैठक, मायावती ने लिया ये बड़ा फैसला

Report – Awanish kumar

लखनऊ – विधानसभा उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद बसपा की अहम बैठक में पार्टी मुखिया मायवती ने संगठन को लेकर बड़ा फेरबदल किया है। मायावती ने कोऑर्डिनेटर के पद को खत्म कर दिया है, अब सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष का पद बरकरार रहेगा।

इसके साथ ही संगठन में जोनल इंचार्ज और मंडलवार व्यवस्था को भी भंग कर दिया गया है। बसपा में सेक्टर व्यवस्था लागू की गई, पूरे प्रदेश के संगठन को चार सेक्टरों में बांटा गया है। मायावती ने 5-5 मंडलों के 2-2 सेक्टर बनाए और 4-4 मंडलों के 2-2 सेक्टर बनाए हैं, सेक्टर व्यवस्था के तहत यूपी को चार सेक्टर्स में बांट कर बसपा काम करेगी।

बैठक के दौरान मायावती ने 2022 के मद्देनजर अभी से तैयारी शुरू करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया। मायावती ने बैठक में बूथ और सेक्टर कमेटियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं मायावती ने जलालपुर विधान सभा सीट पर हार के कारणों की पूरी रिपोर्ट भी तलब की है।

अयोध्या फैसले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने की मुस्लिम समाज के साथ बैठक

दो सेक्टरों में 5-5 मंडल शामिल किए गए। दो सेक्टरों में 4-4 मंडल रखे गए। पहले सेक्टर में लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ। दूसरे सेक्टर में आगरा, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट और झांसी। तीसरे सेक्टर में इलाहबाद, मिर्जापुर, फैजाबाद और देवीपाटन। चौथे सेक्टर में वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर और बस्ती।

LIVE TV