लोगों के लगातार पलायन से औरैया का ये गाँव बना सुनसान, अब डकैत बनने पर मजबूर युवा

रिपोर्ट :- अश्वनी बाजपेई/औरैया 

यूपी के औरैया जनपद का यह कैथौली गांव आज भी डाकुओं के अभिशाप का शिकार है। यह गांव तकरीबन 850 लोगों की आबादी वाला गाँव है। लेकिन यहां डाकुओं के आतंक ने जो इन ग्रामीणों को दिया वह कभी न भूलने वाला दर्द है।

औरैया

यहाँ ग्रामीणों की शादी में डकैत जो रोड़ा बने तो आज भी लोग कुवांरे ही रह गए। गांव के 60फीसदी बुजुर्ग बिना शादी के अकेले जीवन यापन को आज मजबूर हैं।तो कुछ पलायन कर पहले ही जा चुके हैं।

अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम कैथौली जो कि आज भी उन बुरे दिनों को याद कर सहम जाता है। जिले का यह गांव खुद में कई खौफनाक कहानी समेटे हुए है.

लगभग 3 दशक पूर्व यहां डाकुओं के आतंक से 60 फीसदी बुजुर्ग बिना शादी के अकेले जीवन यापन कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट की केरल के मुख्य सचिव को दो टूक, जेल जाने को रहे तैयार

जो कि खुद ही चूल्हे पर खाना पकाकर खाने को मजबूर हैं। लेकिन उनकी आंखों में उन बुरे दिनों का हाल आज भी बसा हुआ है।यह गाँव डाकुओं के अभिशाप का शिकार बना हुआ है।

LIVE TV