लोक सेवा आयोग में मोबाइल वेट्रनेरी ऑफिसर के लिए वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

लोक सेवा आयोगनई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग ने 903 मोबाइल वेट्रनेरी ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 31 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है। बीपीएससी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – मोबाइल वेट्रनेरी ऑफिसर।

योग्‍यता – बी.वी.एससी या बी.वी.एससी और एएच।

बिहार लोक सेवा आयोग में वेकेंसी

स्थान – बिहार।बीपीएससी भर्ती,बीपीएससी

अंतिम तिथि – 31 मार्च 2017

आयु सीमा – 21 से 37 साल।

विज्ञापन संख्या – 01/2017.

बीपीएससी भर्ती – 903 मोबाइल वेट्रनेरी ऑफिसर के पदों पर वेकेंसी

कुल पद – 903 पद

पद का नाम – मोबाइल वेट्रनेरी ऑफिसर।

योग्‍यता – बी.वी.एससी या बी.वी.एससी और एएच।

वेतनमान – 9300-34800 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 5400

आवेदन शुल्क -, सामान्य ओबीसी के लिए 150 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 75 रुपये चालान के माध्यम से ।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 31 मार्च 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता –  send to the Joint Secretary-Cum-examination Controller, Bihar Public Service Commission 15, Jawahar Lal Nehru Marg (Baily Road), Patna-800001 on or before 31 March 2017.

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

आवेदन फार्म के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV