लोकसभा चुनाव में कन्नौज के सपा नेताओं ने विपक्ष पर लगाया नजरबन्द कराने का आरोप

रिपोर्ट:दिलीप सिंह/कन्नौज 

लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के दावा करने वाले चुनाव आयोग पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने प्रश्न चिन्ह लगाया है । कन्नौज में सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस बैठा दी गयी ।

सपा नेताओं ने पुलिस की इस कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाया है । जिले में एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के घर के बाहर दो दो दरोगा और सिपाही बैठा दिए गए ।

कन्नौज

सपा नेता अनिल आर्य ने बताया कि बीजेपी के इशारे पर पैसा बांटने का आरोप लगाया जा रहा। जिस कारण जिले के कई नेता नजरबन्द किये गए हैं।

गाजियाबाद के साहिबाबाद में लाइन रिपेयर कर रहे बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत

जनपद में एक भी भाजपा नेता को नजरबन्द नही किया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी भी पुलिस की इस कार्यवाही से खफा नजर आए । उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

वहीं इस मामले पर पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है ।

LIVE TV