लॉन्च हुए 2 सेल्फी कैमरा वाले Vivo S10 और Vivo S10 Pro, जानें इनकी कीमतें व खासियतें

Vivo S10 और Vivo S10 Pro स्मार्टफोन्स को Vivo S सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल्स के रूप में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में बहुत से एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स मौजूद हैं, जिसमें 90 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, डुअल सेल्फी कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर मौजूद हैं। वीवो एस10 और वीवो एस10 प्रो स्मार्टफोन में 44 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में डुअल सॉफ्ट लाइट एलईडी सेल्फी फ्लैश दिया है। वीवो एस10 और वीवो एस10 प्रो फोन में फ्लैट-फ्रेम डिज़ाइन दिया गया है, जो कि Apple के iPhone 12 सीरीज़ के समान है।

Vivo S10, Vivo S10 Pro की कीमत:

Vivo S10 की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,300 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कॉन्फिग्रेशन की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,600 रुपये) है। वहीं, दूसरी ओर Vivo S10 Pro स्मार्टफोन के सिंगल 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,200 रुपये) है। दोनों ही Vivo फोन की सेल चीन में 23 जुलाई से शुरू होगी, यह फोन चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा जैसे ब्लैक, ग्रेडिएंट, लाइम और वैलवेट व्हाइट। वीवो एस10 और वीवो एस10 प्रो की अंतरराष्ट्रीय कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।

Vivo S10 की खासियतें:

डुअल-सिम (नैनो) वीवो एस10 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR4X रैम मौजूद होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइंड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 44 मेगापिक्सल का और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है।

वीवो एस10 में 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और यएसबी टाइप-सी पोर्ट पोर्ट शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है है। वीवो एस10 फोन में 4,050mAh की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन का डायमेंशन 158.2×73.67×7.29mm और भार 173 ग्राम है। ग्रेडिएंट फिनिश वर्ज़न का डायमेंशन 158.2×73.67×7.43mm और 175 ग्राम है।

Vivo S10 Pro की खासियतें:

Vivo S10 Pro में भी वही स्पेसिफिकेशन्स मौजूद हैं, जो कि रेगुलर वीवो एस10 फोन में मौजूद है। हालांकि, यह फोन 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है। वीवो एस10 प्रो में आपको एनएफसी सपोर्ट मिलेगा, जो कि रेगुलर एस10 में मौजूद नहीं है।

LIVE TV