लॉकडाउन – 2 में कुछ शर्तों के साथ आधी रात से दी गई कुछ राहत, लेकिन राजधानी में…

नई दिल्ली।  लॉकडाउन – 2 में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ कोशिश जरूर की गई है। इसके तहत रविवार की आधी रात से ही खेती , ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कुछ उद्दयोग को खोलने की छूट दे दी गई है। हालांकि जहां पर कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं वहां पर अभी तक किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है। तेलंगाना ने तो लॉकडाउन सात मई तक बढ़ा दिया।
गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देशों में प्रवासी मजदूरों को राज्य के भीतर ही रोजगार दिए जाने पर जोर है। अहम बात यह कि फसलों की बुआई, कटाई व बिक्री समेत खेती-किसानी व पशुपालन से जुड़े ज्यादातर कामकाज को मंजूरी दी गई है, ताकि कृषि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।

 

 आज से ग्रामीण अर्थव्यवस्था-उद्योगों को सशर्त राहत, दिल्ली में कोई रियायत नहीं Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

ग्रामीण इलाकों में लगीं औद्योगिक इकाइयों को भी सशर्त मंजूरी दी गई है। ढांचागत विकास की बुनियाद कहे जाने वाले कोयला व खनिज उत्पादन के साथ तेल व गैस रिफाइनरी को भी इजाजत दी गई है। सड़क-सिंचाई व अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का भी ख्याल रखा गया है।

आज का राशिफल, 20 अप्रैल 2020, दिन- सोमवार

भारतीय रिजर्व बैंक, वित्तीय बाजार, बैंक, एटीएम व बैंकिंग कामकाज के लिए आईटी से जुडे़ कर्मियों को भी छूट दी गई है। बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगों की सामाजिक सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। इस बीच, एयर इंडिया ने सभी उड़ानों की अग्रिम बुकिंग बंद कर दी है।

 

LIVE TV