लॉकडाउन – 2 के बाद मोदी कर रहे हैं आगे की रणनीति पर बात, साथ में हैं यह सारे मंत्री…

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1993 नए मामले सामने आए हैं। 73 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना के 35,043 हो गई है। जिनमें 5,000 लोग ठीक होते जा रहे हैं। ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

मोदी कर रहे हैं आगे की रणनीति पर बात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं सभी छात्रों, प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों को लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों में फंसे होने पर आश्वासन देता हूं कि हमारा प्रशासन जल्द ही आपसे संपर्क करेगा और राज्य में वापस आने में आपकी मदद करेगा। घबराएं नहीं।

बिहार में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं। बिहार के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने कहा कि कुल मरीजों की संख्या 432 हो गई है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए ‘पॉइंट टू पॉइंट’ स्पेशल ट्रेन की मांग की है। पत्र में लिखा गया है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पहले ही अनुरोध किया जा चुका है।

 

LIVE TV