लॉकडाउन में घर लौटे तीन युवाओं ने स्वरोजगार की तरफ बढ़ाया कदम

टिहरी. कोविड-19 संक्रमण और लॉकडाउन के बाद वापस घर लौटे जौनपुर ब्लाक के आबली गाँव के युवा प्रवासियों ने इन दिनों स्वरोजगार की दिशा मे आगे कदम बढ़ाते हुए क्षेत्र में मिसाल पेश की है। दरअसल, आबली गांव के यह तीन युवा, दिगवीर पुण्डीर, नरेश पुण्डीर, सुनील पुण्डीर जो रोजगार को पाने के लिए बाहर शहरों मे होटलों मे नौकरी करते थे, लेकिन लॉक डाउन के बाद वे वापस अपने गांव आबली  पंहुचे और गांव मे ही स्वरोजगार करने की ठान ली।

तीनों युवाओ ने पोल्ट्री हाउस (मुर्गा फार्म) खोलने की सोची और आबली गांव मे इसकी शुरूआत की। जहां सरकार आज स्वरोजगार को बढ़ावा देने का काम कर रही है, वहीं यह तीन युवा स्वयं के प्रयास से क्षेत्र के युवाओ और बाहर से वापस गांव लौटे प्रवासियों के लिए स्वरोजगार अपनाने की प्रेरणा देने का काम कर रहे है |
 

LIVE TV