चीन में 57.1 अरब युआन के लॉकअप शेयरों में होगा कारोबार

लॉकअप शेयरबीजिंग। चीन के शंघाई एवं शेनझेन स्टॉक एक्सचेंजों में आगामी सप्ताह में 57.1 अरब युआन (लगभग 8.7 अरब डॉलर) के लॉकअप शेयर कारोबार करने योग्य हो जाएंगे।

वित्तीय सूचना सेवा प्रदाता के मुताबिक, शंघाई और शेनझेन स्टॉक एक्सचेंजों पर 33 कंपनियों के लगभग 7.4 अरब शेयर 22 अगस्त से 28 अगस्त तक कारोबार करने योग्य हो जाएंगे। सिनोपेक शंघाई पेट्रोकेमिकल कंपनी के 27.77 अरब युआन के 4.38 अरब शेयरों में अगले सप्ताह कारोबार होगा।

चीन के शेयर बाजार के नियमों के मुताबिक, गैर कारोबार योग्य शेयरों में से सर्वाधिक शेयरधारकों के शेयरों के बाजार में लेनदेन से पहले उन्हें एक या दो वर्ष तक लॉकअप शेयर की श्रेणी में रखा जाता है।

LIVE TV