
मुंबई। फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। अबतक फिल्म के कई पोस्टर और दो ट्रेलर लॉन्च हो चुके हैं। अब फिल्म का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लॉन्च किया गया है। ज्यूक बॉक्स की लॉन्चिंग से फिल्म के दो नए गाने सामने आए हैं।
अबतक फिल्म का पहला गाना ले ली जान ही सामने आया था। अब फिल्म के दो नए गाने सुनने को मिले हैं। फिल्म के ऑडियो ज्यूकबॉक्स में महज तीन गाने ही हैं। फिल्म के तीन गाने ‘जिगी जिगी’, ‘इश्किया’ और ‘ले ली जान’ हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इंदु सरकार’ के तीसरे गाने से दिया R.D. Burman को ट्रिब्यूट
सभी गाने के बोल बेहद उम्दा है। फिल्म की कहानी की तरह गाने भी बहुत कुछ बयां कर रहे हैं। फिल्म के गानों में कहीं न कहीं एक अफगानी टच सुनाई पड़ता है।
फिल्म के सभी गानों के बोल अनविता दत्त के लिखे हैं। गानों की धुन ज़ेबुन्निसा बंगश ने दी हैं। पहले गाने ‘जिगी जिगी’ को मालिनी अवस्थी ने अपनी आवाज दी है। दूसरे गाने ‘इश्किया’ को नीति मोहन ने गाया हैं। वहीं तीसरे और आखिरी गाने ‘ले ली जान’ को ज़ेबुन्निसा बंगश ने गाया है।
सबसे पहले गाना ‘ले ली जान’ लॉन्च किया गया था। ट्रेलर की तरह दर्शकों को यह गाना भी बहुत पसंद आ रहा है। सिर्फ ‘ले ली जान’ को वीडियो के साथ लॉन्च किया गया है। बाकी दोनों गानों के केवली ऑडियो वर्जन सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: आईफा 2017 के ग्रीन कार्पेट पर सितारों ने ढ़ाया कहर, देखें तस्वीरें
फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ जितनी कट्रोवर्सी से जुड़ी रही है उतना ही इसे लोगों से प्यार मिल रहा है। शुरुआती दौर में फिल्म पर सीबीएफसी ने तकरीबन बैन लगा दिया था। बड़ी मुश्किल से फिल्म को पर्दे पर रिलीज करने की अनुमति मिली है।
फिल्म में बोल्ड और सेक्स सीन की भरमार है। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी हुआ है। यही वजह रही कि बिल्कुदल अलग मुद्दा उठाने वाली इस फिल्म को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
फिल्म के के ट्रेलर और गाने में कंट्रोवर्शियल फिल्म ऑफ द ईयर लिखा नजर आता है। इस फिल्म का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को प्रकाश झा और एकता कपूर की बालाजी टेलि फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म पर्दे पर अगले हफ्ते 21 जुलाई को आ रही है।