लीनेश बन गए फिटनेस गुरु, ‘इश्कबाज’ की एक्ट्रेस को दे रहें टिप्स

लीनेश मट्टूमुंबई| एक्टर लीनेश मट्टू टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्कबाज’ की सह-कलाकार नेहालक्ष्मी अय्यर के लिए फिटनेस गुरु बन गए हैं।

लीनेश स्टार प्लस के धारावाहिक में रुद्र सिंह ओबराय की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

कहानी के मुताबिक, शो में लीनेश का किरदार नेहालक्ष्मी के किरदार से शादी करेगा।

यह भी पढ़ें; इस एक्ट्रेस ने नहीं उतारे कपड़े तो निर्माता ने दी धमकी

लीनेश मट्टू की दोस्ती

नेहालक्ष्मी ने बताया, “शूटिंग शेड्यूल देने के बाद, मैं मुश्किल से वर्कआउट कर पाती हूं। यह पतले होने के लिए नहीं, बल्कि फिट रहने के लिए है। मैं स्वास्थ्यकर भोजन लेती हूं, लेकिन फिट रहने के लिए वर्कआउट करना पसंद करती हूं।”

यह भी पढ़ें; भाबी जी घर पर हैं!’ के सेट पर बीमार पड़े गोविंदा लेकिन…

वहीं, लीनेश ने कहा, “चूंकि हम अच्छे दोस्त हैं, इसलिए मैं वर्कआउट में उनकी मदद करता हूं। यह हमारे संबंधों को और मजबूत बनाता है।”

LIVE TV