
दुनिया कोरोना महामारी से लगातार जूझने में लगी हुई है। जहां अन्य देश कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ रहे हैं वहीं अवसरवादी चीन नए-नए तरीकों से जालसाजी को अंजाम देने में लगा हुआ है। आपको बता दें कि बीते दिन यानी शुक्रवार को चीन की सर्वोच्च इंटरनेट निगरानीकर्ता संस्था ने करीब 105 मोबाइल एप्लिकेशन को यूजर्स के डाटा को गलत तरीके से जुटाने एवं उसके डाटा को उपयोग करने के लिए ड्रैगन को चेतावनी दी है।

इन एप्लिकेशन में टिकटॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस की डाउयिन एप, माइक्रोसॉफ्ट की बिंग एप और प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं। यदि बात करें चीन की सर्वोच्च इंटरनेट निगरानीकर्ता संस्था के प्रमुख शु फेंग की तो उनके अनुसार इन एप पर चीन के कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। निगरानी संस्था सीएसी ने दावा करते हुए कहा कि ये सभी एप कानून तोड़कर अपने यूजर्स की निजी जानकारी तक अवैध तरीके से पहुंच बनाकर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
