ला ला लैंड का ऑस्कर में जलवा, 89वें अकादमी अवार्ड्स के विनर्स पर डालें नजर
लॉस एंजेलिस : लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 89वें अकादमी अवार्ड्स दिए जा रहे हैं. इन अवार्ड्स को जीतने वालों पर सभी की निगाहें हैं. इन सेलेब्रिटीज के फैंस को जानने की बेकरारी हो रही होगी कि उनके फेवरेट सेलेब्रिटी ने अवार्ड जीता या नहीं. इसीलिए हम इस अवार्ड के सभी विनर्स के नाम इस लिस्ट में शामिल किए हैं. इस फंक्शन में कई स्टार्स शामिल हुए थे. इस फंक्शन के होस्ट जिमी किमेल हैं. ऑस्कर में इन फिल्मों और सेलेब्रिटीज ने अवार्ड जीता है. ला ला लैंड का ऑस्कर में जलवा बरकरार है.
इस फंक्शन में देव पटेल, प्रियंका चोपड़ा, ड्वाइन जॉनसन, मिशेल विलियम्स, एम्मा वॉटसन, मर्ली स्ट्रिप मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें : ऑस्कर में हुआ ट्रंप के फैसले का विरोध, सेलिब्रिटीज ने लगाएं नीले रिबन
बेस्ट एक्टर
कैसी एफलेक (मैनचेस्टर वाइ दि सी)
एंड्रयू गरफिल्ड (हैकशॉ रिज)
रैयान गोजलिंग (ला ला लैंड)
विगो मॉरटेनसेन (कैप्टन फैंटास्टिक)
डेनजेल वॉशिगंटन (फेंसेस)
बेस्ट फीमेल एक्टर
इशावेल हपर्ट (इले)
रुथ नेग्गा (लविंग)
नताली पोर्टमैन (जैकी)
एम्मा स्टोन (ला ला लैंड)
मर्ली स्टिप (फ्लोरेंस फोस्टर जेनकिंस)
बेस्ट फिल्म
ला ला लैंड
अराइवल
फेंसेस
हैकशॉ रिज
हेल ऑर हाई वॉटर
हिडेन फिगर्स
लॉयन
मैनचेस्टर वाई दि सी
मूनलाइट
सपोर्टिंग मेल रोल
माहेर्शला अली (मूनलाइट- विजेता)
जैफ ब्रिजेज (हैल ऑर हाई वॉटर)
लुकास हेजेज (मैनचेस्टर वाइ दि सी)
देव पटेल (लॉयन)
माइकल शैनन (नॉक्टर्नल एनिमल्स)
सपोर्टिंग फीमेल रोल
वॉयला डेविस (फेंसेस- विजेता)
नॉओमी हैरिस (मूनलाइट)
लिकोल किडमैन (लॉयन)
ऑक्टिविइया स्पेंसर (हिडेन फिगर्स)
मिशैल विलियम्स (मैनचेस्टर वाइ दि सी)
डायरेक्शन
ला ला लैंड
अराइवल
हैकशॉ रिज
मैनचेस्टर वाइ दि सी
मूनलाइट
एनिमेटेड फीचर फिल्म
कूबो एंड दि टू स्टिरिंग्स
माओना
जूटोपिया- विजेता
माई लाइफ एज ए जुचीनी
दि रेड टर्टल
डॉक्यूमेंट्री (फीचर)
फॉयर एट सी
आई एम नॉट योर निगरो
लाइफ, एनिमेटेड
ओ. जे. मेड इन अमेरिका- विजेता
थरटीन्थ
डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट)
एक्ट्रीमीज
4.1 माइल्स
जोइस वॉयलिन
दि वाइट हेलमेट्स- विजेता
वतानी: माई होमलैंड
फिल्म एडिटिंग
अराइवल
हैकशॉ रिज- विजेता
हेल ऑर हाई वॉटर
ला ला लैंड
मूनलाइट
फॉरेन लैग्वेंज फिल्म
लैंड ऑफ माइन
अ मैन कॉल्ड ओव
दि सैल्समैन- विजेता
तन्ना
टोनी इर्दमन
मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग
अ मैन कॉल्ड ओव
सुसाइड स्कैवड- विजेता
स्टार ट्रेक वियॉन्ड
म्यूजिक ओरिजिनल स्कोर
ला ला लैंड- विजेता
जैकी
लॉयन
मूनलाइट
पैसेंजर्स
म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग)
ऑडिशन (दि फूल्स वू ड्रिम्स) – ला ला लैंड
कॉन्ट्स स्टॉप दि फिलिंग्स- ट्रॉल्स
सिटी ऑफ स्टार्स- ला ला लैंड- विजेता
दी इमप्टी चेयर – जिम: दि जेम्स फोले स्टोरी
हाउ फॉर आई विल गो- माओना
प्रोडक्शन डिजाइन
अराइवल
फैन्टॉस्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम
हेल, सीजर!
ला ला लैंड- विजेता
पैसेंजर्स
शॉर्ट फिल्म्स (एनिमेटेड)
ब्लाइंड वायशा
वॉरोव्ड टाईम
पाइपर- विजेता
पियर साइडर एंड सिगरेट्स
पर्ल
शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन)
एनिमीज इंटीरियर्स
ला फेमे इट ले टीजीवी
साइलेंट नाइट्स
सिंग- विजेता
टाइमकोड
साउंड एडिटिंग
अराइवल- विजेता
डीप वॉटर
हैकशॉ रिज
ला ला लैंड
सूली
सिनेमैटोग्राफी
अराइवल
ला ला लैंड- विजेता
लॉयन
मूनलाइट
साइलेंस
कॉस्टूयम डिजाइन
ला ला लैंड
फैंटास्टिक बीस्ट एंड वेयर टू फाइंड देम- विजेता
फ्लोरेंस फोस्टर जेनकिंस
जैकी