पीएम मोदी का 56 इंच का सीना नकली, भाजपा को यूपी में घुसने नहीं देंगे

लालू प्रसाद लखनऊ। समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी शिरकत करने पहुंचे। इस मौके पर लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 56 इंच के सीने का क्या फायदा, जम्मू में इतने दिन हालात बिगड़े रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार से भाजपा को खदेड़ा वैसे ही यूपी से भी निकालेंगे।

लालू ने आगे कहा कि पूरी शक्ति से समाजवादी पार्टी को विजय दिलाएंगे। पुन: होने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश का स्वागत जोर-शोर से होगा। चाच-भतीजे कलह पर लालू ने कहा कि बहुत देर से सुन रहा हूं, कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है,हमारे समाज में कोई लड़ता नहीं है।

राजद अध्यक्ष ने समाजवादी गृह कलेश पर बात करते हुए कहा कि परिवार में अपना उल्लू साधने के लिए कान फूंकने बाहरी आ जाते हैं। लालू ने कहा कि बीजेपी सरकार में बेराजगारी बढ़ गई है। 15-15 लाख लोगों को देने का वादा किया था, सब जुमले निकले।

LIVE TV