लालू ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना, कहा- तेजस्वी इनकी कृपा से डेप्युटी सीएम नहीं बने
पटना। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बिहार के डेप्युटी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव को लेकर जेडीयू और आरजेडी के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है। मंगलवार को जेडीयू ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद आरजेडी को तेजस्वी पर फैसला लेने के लिए चार दिन का अल्टिमेटम दिया, तो बुधवार को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद तेजस्वी के बचाव में सामने आ गए।
यह भी पढ़ें: इस्लामिक स्टेट का नेता बगदादी मारा गया : एसओएचआर
तेजस्वी के इस्तीफे की मांग की सिरे से खारिज करते हुए लालू ने कहा कि तेजस्वी किसी की कृपा से उपमुख्यमंत्री नहीं बने हैं। लालू ने बयान तो बीजेपी का नाम लेकर दिया, लेकिन साफ था कि उनके निशाने पर नीतीश कुमार भी थे। उन्होंने कार्रवाई के पीछे राजनीतिक साजिश की बात को फिर दोहराया।
यह भी पढ़ें: 50 से ज्यादा भक्तों को बचाने वाले सलीम बोले- शिव ने चाहा तो फिर जाऊंगा अमरनाथ
मंगलवार को जेडीयू की बैठक में नीतीश ने कहा था कि वह करप्शन के खिलाफ अपनी नीति से समझौता नहीं करेंगे। तेजस्वी को राजनीतिक बयानों से नहीं, तथ्यों के साथ अपनी बात रखनी चाहिए। इसके जवाब में बुधवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में लालू ने कहा, ‘तेजस्वी इनकी कृपा से उपमुख्यमंत्री नहीं बना है। उसे बिहार की जनता, आरजेडी और महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री बनाया है। तेजस्वी अच्छा काम कर रहा है…आगे बढ़ रहा है…नौजवान है। आज तक किसी के बेटा-बेटी पर राजनीतिक साजिश के तहत कार्रवाई नहीं हुई है।’