इस्लामिक स्टेट का नेता बगदादी मारा गया : एसओएचआर 

इस्लामिक स्टेटबेरूत। सीरिया में ब्रिटेन की युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने की ‘खबर की पुष्टि’ कर दी है।

एसओएचआर के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, “हमने इस सूचना की दीर अल-जोर में आईएस के नेताओं, जिनमें एक तो फर्स्ट रैंक का है, उससे पुष्टि की है।”

द टेलीग्राफ के मुताबिक, अब्देल ने कहा, “हमें इस बात का पता आज ही (मंगलवार) चला, लेकिन हम नहीं जानते कि वह कब और कैसे मारा गया।”

रूस के रक्षा मंत्रालय ने जून में कहा था कि उसने रक्का में एक हवाई हमले में बगदादी को मार गिराया, लेकिन अमेरिका ने कहा था कि वह उसकी मौत की पुष्टि नहीं कर सकता है और इसे लेकर पश्चिमी तथा इराकी अधिकारी उलझन में थे।

यह भी पढ़ें: जीत गए कप्तान कोहली, रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के हेड कोच

रूस ने कहा था कि हमला 28 मई को किया गया था और दावा किया कि हमले में बगदादी सहित आईएस के कई अहम लोग भी मारे गए। हालांकि उन्होंने इसका कोई सबूत नहीं दिया था।

वहीं, पेंटागन ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, “रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए अमेरिका के पास कोई सूचना नहीं है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इराकी समाचार एजेंसी अल-सुमारिया न्यूज ने कहा, “आईएस ने अपनी मीडिया के माध्यम से मोसुल के पश्चिम में स्थित तल अफार में एक संक्षिप्त बयान बंटवाया है, जिसमें उसने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए अपने नेता बगदादी की मौत की पुष्टि की है।”

यह भी पढ़ें: कश्मीर : बडगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी

रिपोर्ट के मुताबिक, “आईएस ने अपने आतंकवादियों से खिलाफत की मोर्चेबंदी की दृढ़ता को बरकरार रखने का आह्वान किया है।”

यह रिपोर्ट इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी द्वारा मोसुल के आईएस से मुक्त होने की औपचारिक घोषणा के बाद आई है।

LIVE TV