लालकिला हिंसा: सिद्धू और इकबाल से अपराध शाखा ने की पूछताछ, सामने आया खालिस्तानी लिंक?

लालकिला हिंसा में मुख्य आरोपी करार दीप सिद्धू और उसके साथी इकबाल को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पूछताथ के लिए अपनी कस्टडी में रखा है। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीप सिद्धू को कुल 7 दिनों तक रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि सिद्धू और उसके साथी से आईबी की चाणक्यपुरी स्थित इंटर स्टेट सेल के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। शाखा ने दोनों आरोपियों को आमने सामने बिठा गई घंटे पूछताछ की। फिर उन दोनों से अलग-अलग वहीं सवाल पूछे गए जो उनसे आमने सामने पूछे गए थे।

यदि बात करें पूछताछ में लगे पुलिस अधिकारियों की तो उनके मुताबिक दो दिनों से आरोपियों से खुफिया विभाग ही पूछताछ कर रहा है। वहीं शुरुआती पूछताछ से गुरुद्वारे में भजन-कीर्तन करने वाले इकबाल की इस हिंसा में ज्यादा भूमिका सामने निकल कर आ रही है। इकबाल के मोबाइल की कॉल डिटेल की स्टडी भी हो रही है। जिसमें पता चला है कि वह ज्यादातर बात करने के लिए व्हॉट्सऐप कॉल का ही इस्तेमाल किया करता था। इसी पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस के प्रमुख सूत्रों ने पुष्टी करते हुए जानकारी दी कि दीप सिद्धू व कथा वाचक इकबाल सिंह के खालिस्तान समर्थकों से लिंक सामने आ रहे हैं।

LIVE TV