लापता वकील की तलास में पुलिस उड़ाती रही ड्रोन, वकील का शव मिला मिला पुलिस चौकी के पीछे

बलंदशहर। यूपी में एक के बाद एक अपहरण के बाद हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है जिसके चलते यूपी अब अपहरण प्रदेश बनता जा रहा है। ऐसा ही मामलो बुलंदशहर में सामने आया है जहां 25 जुलाई को लापता हुए एक वकील का शव मिला है। इतने दिनो से लापता वकील की तलाश में पुलिस लगी थी जिसके बाद शुक्रवार की रात जिले के पॉश इलाके में मिला। पुलिस ने मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मामला बुलंदशहर का हैज जहां खुर्जा निवासी वकील धर्मेंद्र चौधरी अचानक 25 जुलाई को लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मामले की खोजबीन में पुलिस को धर्मेंद्र की बाइक क्षेत्र के गांव खबरा के पास जंगल से लावारिस हालत में मिली।
आठ दिन तक पुलिस धर्मेंद्र को खोजती रही लेकिन कुछ पता न चला। बीती रात पुलिस ने लापता वकील का शव बरामद किया है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि जिस शख्स की तलास पूरे जिले की पुलिस कर ही थी उस शख्स पुलिस चौकी के पीछे से मिला। शव को 6 फीट गहरे टैंक में गाड़ दिया गया था। उसे शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले। शव की पहचान छिपाने के लिए उसे आग लगा दी गई थी।

पुलिस ने वकील के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वहीं हत्या के आरोप में मार्बल टाइल्स गोदाम मालिक विवेक उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर दिया। साथ ही गोदाम के दो नौकरों को भी हिरासत में ले लिया।

LIVE TV