
मस्जिद में लाउडस्पीकर से रोजाना की जाने वाली अजान को लेकर परेशानी का एक और मामला संज्ञान में लिया। मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के एक छात्र ने ट्वीट के माध्यम से शिकायत की है। ट्वीट कर छात्र ने बताया कि वह जहां रहता है उसके पास एक मस्जिद बनी हुई है। साथ ही बताया कि वहां रोजाना सुबह से लेकर शाम करीब 3 बार आजान होती है। जिसके चलते उसे काफी मानसिक तनाव झेलना पड़ता है। छात्र के इस ट्वीट के बाद वाराणसी की पुलिस ने भी अपना एक्शन दिखाया।

गौरतलब है कि इस से पूर्व इलाहाबाद युनिवर्सिटी की कुलपति महोदया ने तेज आवाज में होने वाली आजान को लेकर आपत्ती जताई थी। जिसके बाद से बीएचयू के छात्र का यह ट्वीट सुर्खियों में बना हुआ है। जानकारी के अनुसार यह दूसरा मामला वाराणसी के भदैनी इलाके का है। जहां बीएचयू के छात्र करुणेश पांडेय किराए के कमरे में रहते हैं। छात्र ने बीते दिन अपनी समस्या को लेकर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में करुणेश ने लिखा कि, “मैं करुणेश पांडे वाराणसी के भदैनी में कमरा लेकर रहता हूं। हमारे बगल में मस्जिद है, जहां से प्रत्येक सुबह, दोपहर, शाम, रात लाउडस्पीकर पर जोर-जोर से चिल्लाने से मानसिक अवरोध उत्पन्न होता है। महोदय से निवेदन है कि यथोचित उपाय करें।”

बीएचयू के छात्र की शिकायत को ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस ने भी अपनी रुचि दिखाई। आपको बता दें कि वाराणसी पुलिस ने भी छात्र के द्वारा किए गए ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पुलिस ने छात्र के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, “‘उक्त प्रकरण के संबंध में भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं।” वहीं मामले को लेकर पुलिस कर्रवाई करते हुए नजर आ रही है।