लाईको ने त्योहारी मौसम में की 350 करोड़ रुपये की बिक्री

लाईको नेनई दिल्ली| चीन की अग्रणी इंटरनेट एवं प्रौद्योगिकी कंपनी लाईको ने अक्टूबर में दिवाली के मौके पर 350 करोड़ रुपये की बिक्री की। कंपनी ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

अक्टूबर में लाईको ने कुल तीन लाख फोन और 3,50 टेलीविजन बेचे।

लाईको इंडिया की ‘स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस’ के मुख्य संचालनाधिकारी अतुल जैन ने कहा, “त्योहारी मौसम में हमारी कोशिश अपने ग्राहकों को उनके रुपयों की पूरी कीमत अदा करने की रही, जो उन्हें हमारे उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित करेगा और ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं।”

दिवाली के दौरान लाईको ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लामॉल के अलावा अग्रणी खुदरा बिक्री करने वाली वेबसाइट अमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के जरिए अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की।

LIVE TV