लांच हुई Ertiga, देखें मारूति सुजुकी की इस धांसू कार की खासियत

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने लॉन्च की है बेहद खास फीचर्स के साथ Ertiga की डीज़ल वैरिएंट लग्जरी कार। काफी आरामदायक होने के साथ इसके कई ऐसे फीचर्स है जो कि आपको कंफर्ट ड्राइविंग जोन में लेकर जाएगी। फिलहाल इसकी शुरुआती कीमत 9.86 लाख रुपये रखी गई है। मारुति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अर्टिगा को 1.5 लीटर DDis 225 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

मारुति ने किया ऐलान

अगले साल यानि की 2020 के अप्रैल से मारुति ने डीजल कारें नहीं बेचने का ऐलान किया है। पिछले साल कंपनी ने 4.63 लाख डीजल गाड़ियां बेची थीं। सालाना बिक्री में डीजल कारों का हिस्सा करीब 23% है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि अप्रैल 2020 से ही बीएस-6 प्रदूषण मानक लागू होंगे। इस मानक के हिसाब से इंजन में बदलाव करने के कारण कार और यूटिलिटी वाहनों के दाम 10-25% तक बढ़ जाएंगे।

फैसले की 2 सबसे बड़ी वजह

>बिक्री का ट्रेंड 6 साल में डीजल कार की बिक्री की आधी रह गई है।

> 2012-13 में डीजल कारों की हिस्सेदारी 50% थी। अब यह घटकर आधी रह गई है।

क्या हैं इसकी कीमत

>> कीमत की अगर बातें करें तो VDi मॉडल की कीमत 9.86 लाख रुपये है।

>> वहीं, ZDi की एक्स शोरूम प्राइस 10.69 लाख रुपये तय किया गया है।

इसके अलावा ZDi+ 11.20 लाख रुपये में मिल रही है।

> कंपनी ने अपनी इस नई एमपीवी में 45-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। डिजाइन में काफी बदलाव हैं।

>> नई गाड़ी ज्यादा प्रीमियम दिखती है। इंटीरियर में भी वुड फिनिश देकर इसे प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है।

पावर की अगर बात करें, तो नई अर्टिगा में सियाज सिडैन वाला नया 1.5-लीटर DDiS डीज़ल इंजन दिया गया है।

अमेजन शुरू करने जा रहा नई सेवा, यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

नई अर्टिगा के दोनों इंजन मारुति की SHVS हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से कार का माइलेज बेहतर मिलता है।

LIVE TV