लव जिहादः पप्पू यादव का CM योगी से बड़ा सवाल, नेताओं के घर सबसे अधिक प्रेम विवाह मामले होने के बावजूद क्यों नहीं होती कार्रवाई?

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) का मुद्दा लगातार बनता जा रहा है। इसी बीच जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने लव जिहाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा। अपने एक बयान में पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें लव जिहाद से कोई परेशानी नहीं हैं लेकिन इसके आड़ में देश में फैलाई जा रही नफरत गलत है। उन्होंने योगी पर वार करते हुए कहा कि दो लोगों की निजी जिंदगी में आप नफरत पैदा नहीं कर सकते।

इसी के साथ पप्पू यादव ने सीएम योगी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें सही में नफरत पैदा करनी ही है तो वे सबसे पहले उन नेताओं पर केस करें जिनके बच्चों ने प्रेम विवाह किया है। आगे उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश में प्रेम विवाह सबसे ज्यादा नेताओं व बड़े पदाधिकारियों के बेटे ही करते हैं। इन्हीं को लेकर पप्पू यादव ने योगी सरकार से सवाल किया कि ये क्यों किसी कार्रवाही से बच जाते हैं?

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासी बयानबाजियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश को जो दो वैक्सीन मिली हैं, वो भारतवासियों की है। कोरोना की वैक्सीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पैकेज नहीं है। साथ ही पप्पू यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैक्सीन का पूरा श्रेय बीजेपी लेना चाहती है जिसके कारण वह मार्केटिंग करने में लगी हुई है।

LIVE TV