
ललितपुर में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े हुए है. मामला थाना वार क्षेत्र का है.
जहां कक्षा 5 की मासूम छात्रा से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.
लेकिन वहीं जब पीड़ित परिजनों ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए 20 हजार रुपये लेकर थाने में ही मामला निपटाने की सलाह दे डाली.
जिसके बाद यह पूरा मामला जब जिले के कप्तान के संज्ञान में आया. तब जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.
जिसके बाद एसपी ने पीड़ित छात्रा का मेडिकल चेककप कराते हुए आरोपी की गिरफ्तार के लिए टीम गठित की है…